कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम मशीन से डेबिट कार्ड द्वारा 24 घंटे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं,आजकल इस डिजिटल युग के दौर में हर प्रकार के बैंक एटीएम मशीन में टेक्नोलॉजी के विकास के साथ समय-समय पर कुछ ना कुछ बदलाव होता रहता हैं, इसी प्रकार कोटक महिंद्रा बैंक भी अपने एटीएम मशीन की सर्विसेज यानी सेवाओ में कुछ ना कुछ बदलाव अपडेट करता रहता हैं। कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम कार्ड कई सारे मूलभूत सुविधाएं प्राप्त करने हेतु उपयोग में लिए जाते हैं जिसमें एमपी पिन चेंज करने में ,ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ,मोबाइल रिचार्ज और अन्य बिल भरने इत्यादि शामिल हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानेंगे की कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम कार्ड से डेबिट कार्ड द्वारा पैसा कैसे निकालें, आईए जानते हैं-
- कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम मशीन से डेबिट कार्ड द्वारा पैसे कैसे निकाले।
- जरूरी जानकारी।
कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम मशीन से डेबिट कार्ड द्वारा पैसे कैसे निकाले।
<सबसे पहले आपको कोटक महिंद्रा बैंक की नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना है, जो कि चालू होनी चाहिए।<फिर आपको एटीएम मशीन में कार्ड में इंसर्ट करना हैं, जहां हरी लाईट चमकती हुई दिखाई देती हैं।
<फिर आपको कैश आहारण (withdrawal) ऑप्शन पर क्लिक करना हैं और आपके बैंक अकाउंट का प्रकार यानी शेविंग या चालू खाता या क्रेडिट का चयन करना हैं।
<फिर आपको रसीद लेनी है तो हां/नहीं आप्शन पर क्लिक करें।
<फिर जितना पैसा आपको आहरण करना है उतना आपको एटीएम मशीन में टाइप कर देना हैं और कंफर्म कर देना हैं।
< फिर एटीएम कार्ड के चार अंक दर्ज करने हैं और आगे बढ़ाना हैं।
<फिर आपको एटीएम मशीन में "कृपया लेन देन पुरा होने तक कार्ड को न निकालें" डिस्प्ले पर दिखाई देगा।
<फिर कुछ ही सेकेंड्स के अंदर आपके पैसे एटीएम मशीन में की नंबर वाले कीबोर्ड के नीचे की तरफ से बाहर निकलते हुए दिखाई देंगें।
<फिर आपको पैसे का कलेक्शन करना है और अपना एटीएम कार्ड मशीन से वापस प्राप्त कर लेना हैं और साथ ही रशीद जरुर प्राप्त करें।
<फिर आपको कैंसिल वाले बटन पर क्लिक करना हैं।