हम भारतीयों के लिए आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी दस्तावेज में आता है जो की उन यूआईडीएआई(UIDAI)द्वारा जारी किया जा रहा है इसका उपयोग हम लोग कई सारे सरकारी कार्य में और मोबाइल सिम चालू करवाने के लिए इत्यादि में उपयोग में करते हैं। इस ब्लॉग में हम जानेंगे आधार कार्ड हमारे फोन में डाउनलोड होना क्यों जरूरी है और हम सिर्फ 2 मिनट में आधार कार्ड मोबाइल फोन से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे विस्तृत की जा रही हैं-
1.मोबाइल फोन से आधार कार्ड फ्री में कैसे सिर्फ 2 मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं जानिए.
2.आधार कार्ड डाउनलोड करना क्यों जरूरी है जानिए.
3.मास्क और अ-मास्क आधार कार्ड दस्तावेज डाउनलोड क्या है जानिए.
4.आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद मोबाइल में कहां पर खोजें जानिए.
5.आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट कौन सी है जानिए.
6.जरूरी जानकारी.
मोबाइल फोन से आधार कार्ड फ्री में कैसे सिर्फ 2 मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं जानिए.
1.सबसे पहले गूगल वेब ब्राउज़र में UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/my-aadhaar/get-aadhaar.html पर जाना है।
2. फिर आपको "Get Aadhaar" ऑप्शन पर क्लिक करना है
3. फिर "Download Aadhaar > "ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4. फिर 12 अंकों वाला आधार नंबर या फिर 16 अंकों वाली वर्चुअल आईडी या 28 अंकों नामांकन आईडी नंबर ऑप्शन सिलेक्ट करके नंबर डालें और साथ में कॅप्चा भरें।
5. उसके बाद आप जैसा आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, उस हिसाब से आप मास्क या अ-मास्क ऑप्शन का चयन करें।
6. फिर "ओटीपी भेजें" वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी का संदेश आएगा।
7. फिर आपको आधार कार्ड डाउनलोड की बधाई का का संदेश आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा।
आधार कार्ड डाउनलोड करना क्यों जरूरी है जानिए
कई बार हमारे बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य के लिए आधार कार्ड की सशक्त जरूरत होती लेकिन हमारा आधार कार्ड घर पर या किसी वजह से गुम हो गया होता है उस समय हम मोबाइल फोन में डाउनलोड ई-आधार कार्ड की मदद से हमारा महत्वपूर्ण कार्य रुखवत रुखवत रुकावट नहीं होती हैं।मास्क और अ-मास्क आधार कार्ड दस्तावेज डाउनलोड क्या है जानिए.
•मास्क आधार कार्ड में हमें सिर्फ डाउनलोड ई-आधार कार्ड में आधार कार्ड के अंतिम चार अंक ही दिखाई देते हैं (जैसे ××××××××0000)•अ-मास्क आधार कार्ड में हमें डाउनलोड ई-आधार कार्ड में संपूर्ण 12 अंकों वाला आधार कार्ड मिलता है (जैसे 123456789010)