- डेबिट कार्ड क्या होता हैं।
- डेबिट कार्ड कैसा दिखता हैं।
- जरूरी जानकारी।
डेबिट कार्ड क्या होता हैं।
डेबिट कार्ड बैंक द्वारा जारी एक भुगतान कार्ड होता हैं जो हमारे बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होता हैं (सेंविंग और चेकिंग दोनों से), अगर आप डेबिट कार्ड से राशि खर्च करते हैं तो जिस बैंक अकाउंट से डेबिट कार्ड जुड़ा हुआ होता तो उस अकाउंट से सीधे ही उपयोग की गई राशि की कटौती हो जाते हैं। डेबिट कार्ड को बैंक कार्ड भी कहा जाता हैं। इसका उपयोग हम एटीएम से नगद राशि निकासी के लिए, सामान या सेवाओं जैसे मोबाइल रिचार्ज इत्यादि के लिए किया जाता हैं। <Read more- Click here
डेबिट कार्ड कैसा दिखता हैं।
डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के जैसा ही भोतिक और वर्चुअल कार्ड होता हैं लेकिन यह है क्रेडिट कार्ड से दिखने में और काम करने के तरीके से काफी अलग होता हैं। क्रेडिट कार्ड में हमें क्रेडिट लिमिट मिलती है लेकिन डेबिट कार्ड सीधा बैंक अकाउंट से जमा राशि से कटौती होती हैं। डेबिट कार्ड दिखने में इस प्रकार दिखाई देता हैं -<सामने से -डेबिट कार्ड के फ्रंट में हमें बैंक का स्पेशल लोगों(logo) के साथ सिम कार्ड के जैसे दिखने वाली चिप दिखाई देती है और साथ ही 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर,अंतिम तिथि और कार्ड धारक का नाम के साथ डेबिट कार्ड का प्रकार इत्यादि जानकारी अंकित रहती हैं।
<पृष्ठ से-डेबिट कार्ड के पीछे में हमें सीवीवी नंबर तीन अंको का अंकित रहता है और साथ ही कार्ड धारक का हस्ताक्षर के साथ अन्य जानकारी अंकित रहती हैं।